चतरा़ : विपक्षी सर्वदलीय समिति ने चतरा जिला को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने व अन्य समस्याओं के निदान को लेकर बुधवार को राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बद्री राम ने कहा कि बारिश के अभाव में जिले में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ जिले के किसानों व मजदूरों की स्थिति बदहाल है, लेकिन इस ओर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
उन्होंने राज्यपाल से चतरा जिला को अविलंब अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की़ प्रतिनिधिमंडल में झाविमो के जिलाध्यक्ष बालेश्वर यादव, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, जेएमएम के केन्द्रीय सदस्य सह नगर अध्यक्ष राज किशोर कमल शामिल थे. क्या हैं मांगेंचतरा जिला को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, प्रखंड की सभी पंचायतों में राहत कार्य चलाने, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने, किसानों का ऋण माफ करने, जिले में बंद पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को चालू करने, बिजली व्यवस्था में सुधार करने, किसानों को आधी कीमत पर डीजल व केरोसिन मुहैया कराने, महंगाई पर रोक लगाने व कौलेश्वरी पर्वत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग शामिल है़