हजारीबाग. अपर बाजार रांची के ट्रेड विंग्स दुकान के सेल्समैन श्रीराम बनर्जी पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने हजारीबाग मारवाड़ी रेस्ट हाउस के कमरा नंबर छह में शुक्रवार को आत्महत्या की. उनके पास से चार हजार नकद, मोटर पार्टस दुकान का बकाया रसीद और मोबाइल 9204956200 सिम बरामद हुआ है. शव को मुरदा कल्याण समिति के पास रखा गया है. मारवाड़ी रेस्ट हाउस के प्रबंधक ने बताया कि श्रीराम बनर्जी छह अक्तूबर से होटल में ठहरे थे. ये पहले भी यहां आ कर ठहरते थे.
आज सुबह सात बजे चाय पीने के लिए उठे. उसके बाद फिर जा कर सो गये. तीन बजे तक बाहर नहीं निकलने पर होटल के कर्मचारियों ने देखा तो वह पंखे से लटके हुए थे. पुलिस को सूचना देकर शव को सौंप दिया. रांची अपर बाजार के कमल सिंघानियां को इस घटना की जानकारी दी गयी.