बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी में वार्ड सदस्य ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. झुरझुरी निवासी वार्ड नंबर छह की सदस्य तुनेजा खातून 28 वर्ष (पति महबूब अंसारी) ने शनिवार की दोपहर गले में फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. उसका शव घर के कमरे में छत से एक दुपट्टे में लटका हुआ पाया गया.
घटना के समय घर के सदस्य बाहर थे. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतका के मायके ग्राम पांडेयबारा चौपारण में घटना की सूचना दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक तुनेजा खातून का शव घर पर पड़ा था.