11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से निकल कर मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे

बंदियों को मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा के बंदियों को व्यावसायिक शिक्षा मिलेगी. इसके लिए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद सिंह शनिवार को जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. जेलर सीपी सुमन ने बताया कि वैसे बंदी जो व्यावसायिक शिक्षा के साथ–साथ स्नातक की डिग्री लेना चाहते हैं, उनके लिए इग्नु बहुत जल्द […]

बंदियों को मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा

हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा के बंदियों को व्यावसायिक शिक्षा मिलेगी. इसके लिए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद सिंह शनिवार को जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. जेलर सीपी सुमन ने बताया कि वैसे बंदी जो व्यावसायिक शिक्षा के साथसाथ स्नातक की डिग्री लेना चाहते हैं, उनके लिए इग्नु बहुत जल्द अपना सेंटर जेल परिसर में शुरू करेगी.

यहां बीए, बीकॉम के साथ कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जायेगी. जेलर श्री सुमन ने बताया कि इग्नू के माध्यम से छह महीने का बीपीपी कोर्स पूरा कर लेने के बाद कोई भी साक्षर, स्नातक की परीक्षा में बैठ सकता है. इसकी मान्यता विश्व स्तर पर है.

पूर्व से ही जेपी केंद्रीय कारा में बंदियों को मैट्रिक पास कराने के लिए ओपेन स्कूल का सेंटर काम कर रहा है. प्रत्येक वर्ष बंदी वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से बंदियों की पढ़ाईलिखाई की व्यवस्था की गयी है.

व्यावसायिक शिक्षा के लिए इग्नू द्वारा अपना सेंटर स्थापित कर लेने के बाद बंदी जेल से निकल कर मुख्यधारा से जुड़ेंगे और नये तरीके से अपनी जिंदगी की शुरुआत कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें