हजारीबाग : प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात की. मंत्री के फुसरो स्थित आवास पर चार सूत्री मांग पत्र दिया.
जिसमें पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने, मानदेय वृद्धि के साथ छतीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में स्थायी करने, सामान्य कार्य के लिए सामान्य वेतन, विभिन्न विभागों में मानदेय पर काम करनेवाले अनुबंधकर्मियों की तरह शिक्षकों के वेतन के बराबर राशि मासिक मानदेय के रुप में पारा शिक्षक को देने, हड़ताल अवधि 2012 का मानदेय भुगतान करने, पारा शिक्षिकाओं के लिए मातृत्व और विशेष अवकाश की सुविधा दिये जाने की मांग शामिल है.
मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव एवं सरकार के सभी मंत्रियों से बातचीत हो गयी है. कैबिनेट की अगली बैठक में बढ़ा हुआ मानदेय भुगतान करने का आदेश पारित कर दिया जायेगा.
वित्तमंत्री से मिलनेवालों में संजय कुमार मेहता, दशरथ ठाकुर, भगवत तिवारी, काली प्रसाद मेहता, डोमन महतो, दिलीप महतो, संजय महतो, केदार महतो, गया राम, सुभाषचंद्र ठाकुर, सुरेश कुमार, अनिता महतो, मो अताउल्लाह के अलावा लगभग तीन सौ पारा शिक्षक शामिल थे.