हजारीबाग : डेमोटांड़ स्थित मान सरोवर पेट्रोल पंप पर शुक्रवार देर रात लूट की घटना हुई. लुटेराें ने पिस्ताैल दिखा कर पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 हजार रुपये, एक मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट लिये. बाद में अपराधियों ने बड़कागांव-केरेडारी मार्ग पर लूटी गयी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गये. सूचना पाते ही एसपी अखिलेश कुमार झा, डीएसपी सतीश चंद्र झा, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्रीराम राम घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने घटना के संबंध में पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की.
पिस्तौल के बल पर लूट
पेट्रोल पंपकर्मी शारदानंद झा ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर पांच लोग पेट्रोल पंप पर आये. कर्मी रंजीत कुमार चौधरी और शारदानंद झा पर पिस्तौल तान दिया. पेट्रोल व डीजल सेल का रुपया दोनों कर्मियों के पॉकेट में था. 40 हजार रुपये पॉकेट से निकाल लिया. रंजीत से उसका मोबाइल छीन लिया. पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक भी ले कर फरार हो गये.
बाइक छोड़ भागा अपराधी
एसपी ने घटना के बाद सभी थानेदारों को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर पुलिस की गश्त तेज कर दी गयी. डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा कि बड़कागांव थाना पुलिस अपराधियों का पीछा करने लगी. इसी क्रम में एक अपराधी बड़कागांव-केरेडारी मार्ग पर लूटी गयी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया.