घाघरा : चक्रवाती तूफान फैलिन की आहट के बाद बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.
उन्होंने सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने विद्यालय में रहें. पंचायत सेवक, जन सेवक, रोजगार सेवक सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में राहत दल का गठन कर स्कूल को राहत शिविर के रूप में तैयार रखें. दुर्गा पूजा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने–अपने पंडालों के समीप रहे और तूफान उठने पर पूजा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं को पंडाल के अंदर जाने से रोकें.
दोपहर बाद 3.30 बजने के साथ ही घाघरा प्रखंड में हवा के साथ वर्षा शुरू हो गयी. बारिश और हवा के शुरू होते ही फैलिन के भय से लोग सशंकित हैं.