13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि में छात्र चुनाव दो चरणों में, तिथि तय

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी. सात से 30 सितंबर तक चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में कॉलेज स्तर पर चुनाव होगा, जबकि दूसरे चरण में स्नातकोत्तर विभागों में चुनाव कराया जायेगा. कॉलेज स्तर पर सात सितंबर को नामांकन, आठ को नामांकन पत्रों […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी. सात से 30 सितंबर तक चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में कॉलेज स्तर पर चुनाव होगा, जबकि दूसरे चरण में स्नातकोत्तर विभागों में चुनाव कराया जायेगा.
कॉलेज स्तर पर सात सितंबर को नामांकन, आठ को नामांकन पत्रों की जांच, 10 को नाम वापसी और 15 सितंबर को मतदान होगा. 16 सितंबर को परिणाम घोषित होगा. स्नातकोत्तर स्तर पर 25 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल होगा.
26 को स्क्रूटनी, 28 को नाम वापसी और 30 सितंबर को चुनाव के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा. चुनाव को लेकर सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों से मतदाता सूची विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही छात्र संगठनों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
पौधरोपण किया गया : हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में क्लीन कैंपस, ग्रीन कैंपस अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि परिसर में सभी विद्यार्थी एक-एक पेड़ लगाये और उसकी रक्षा करें.
उन्होंने विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया.
ऑनर्स के सभी विषयों में दस सीट बढ़ी : हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज सीबीसीएस पाठयक्रम के तहत सभी प्रतिष्ठा (ऑनर्स) विषयों में छात्राओं के लिए दस सीट बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिन छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया है. वह 24 जुलाई तक नामांकन प्रपत्र काउंटर में जमा करें.
मेरिट के आधार पर 25 जुलाई को नामांकन लिया जायेगा. प्रथम सेमेस्टर की कक्षा 27 जुलाई से शुरू होगी. इंटर प्रथम वर्ष सत्र 2015-17 की कक्षाएं 23 जुलाई से व इंटर द्वितीय वर्ष सत्र 2014-16 के विद्यार्थियों का सूचीकरण प्रपत्र पांच अगस्त तक भरा जायेगा. यह जानकारी प्राचार्य ओपी शर्मा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें