हजारीबाग. हजारीबाग तीन नंबर झील में मंगलवार के दोपहर सुलभ शौचालय का पानी व मैला झील में गिरा दिया गया. इंद्रपुरी चौक स्थित गणेश सुलभ शौचालय के टंकी द्वारा गंदगी झील में गिराया गया. सीआरपीएफ 22 बटालियन द्वारा दो वर्ष से लगातार झील की सफाई की जा रही है.
इसके लिए कमांडेंट मुन्ना सिंह प्रत्येक दिन झील की साफ-सफाई व देखरेख के लिए जवान को प्रतिनियुक्त किया है. इस झील से शहर में पानी सप्लाइ का काम होता है. शहर के लोग यहां से पेयजल के रूप में पानी लेते हैं. इस तरह के गलत काम से जवान और शहरवासी आक्रोशित हंै. प्रशासन से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.