भुक्तभोगी ने बैंक मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराया मामलाहजारीबाग. पैगोड़ा चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से एक लाख 85 हजार रुपये की फरजी निकासी की गयी. इस मामले को लेकर बैंक खाताधारी ने मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव निवासी नीलकंठ महतो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार एटीएम कार्ड चालू होने के पहले एक लाख 85 हजार रुपये निकाल लिए गये. जब एटीएम चालू ही नहीं था, तो रुपये कैसे निकासी की गयी. इसकी जानकारी मांगने पर मैनेजर ने खाताधारी को फटकार लगा कर भगा दिया. इस मामले को लेकर खाताधारी नीलकंठ महतो ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. क्या है मामला : 22 जून को नीलकंठ महतो ने आइसीआइसीआइ बैंक से एक लाख रुपये की निकासी की. पुराना एटीएम कार्ड बंद हो गया था. उसी दिन नया एटीएम कार्ड बैंक से मिला. बैंक मैनेजर ने खाताधारी से कहा कि आधा-एक घंटे में एटीएम चालू हो जायेगा. एटीएम कार्ड मिलने के बाद वह घर चला गया. इसके मोबाइल पर बैंक का अधिकारी बता कर एटीएम कार्ड नंबर मांगा गया. उससे कहा गया कि कुछ देर पहले आपको एटीएम कार्ड मिला है. एटीएम कार्ड का नंबर दें. इसके बाद एटीएम चालू हो जायेगा. इसी बीच इसके एटीएम से एक लाख 85 हजार दो किस्तों में फरजी निकासी कर ली गयी. इसके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आया. वह आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर से मिला. एकाउंट का ब्योरा मांगा. बैंक मैनेजर पर भुक्तभोगी नीलकंठ महतो ने ब्योरा नहीं देने और फरजी निकासी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. नीलकंठ महतो का कहना है कि मेरा एटीएम चालू भी नहीं हुआ तो बैंक से पैसा कैसे निकाल लिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
आइसीआइसीआइ बैंक से 1.85 लाख की फरजी निकासी
भुक्तभोगी ने बैंक मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराया मामलाहजारीबाग. पैगोड़ा चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से एक लाख 85 हजार रुपये की फरजी निकासी की गयी. इस मामले को लेकर बैंक खाताधारी ने मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव निवासी नीलकंठ महतो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement