इचाक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जून को बरही आगमन की तैयारी को लेकर बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने इचाक प्रखंड का दौरा किया. प्रखंड के लुंदरू, देवकुली, फुरूका, करियातपुर, इचाक बाजार, सिझुआ, दंागी समेत कई गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिले. 28 जून को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों से बरही चलने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि श्री मोदी किसानों के उत्थान के लिए सकारात्मक सोच अपनाये हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र खुलने से झारखंड के अलावा कई प्रदेशों के किसानों को लाभ मिलेगा. दौरे में भाजपा नेता रंजीत कुमार मेहता, अर्जुन राम, वकील दास, छोटेलाल मेहता आदि शामिल थे.