हजारीबाग. जिले के पांच प्रखंड के 10 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया गया है. इसमें मॉडल स्कूल की तरह सुविधाएं प्रदान की जायेगी. बरही में दो, चुरचू में दो, सदर में चार, इचाक एवं पदमा में एक-एक सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल का दरजा दे दिया गया. डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि स्कूल चलें चलायें अभियान कार्यक्रम के तहत इन स्कूलों का चयन मॉडल स्कूल के रूप में कर लिया गया है. डीसी मुकेश कुमार इन मॉडल स्कूलों में रख रखाव एवं शिक्षण सामग्री के लिए 10 दिन का वेतन दिया है. डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह से लेकर बीइइओ स्तर के पदाधिकारियों ने वेतन मद का पैसा सहयोग कर रहे हैं. शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों से भी डीएसइ ने स्कूल के विकास पर फंड की मांग किया है. क्या सुविधा मिलेगी- डीसी मुकेश कुमार ने शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि सभी मॉडल स्कूल में प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधा बहाल की जाये. डीसी खुद स्कूलों में जाकर पढ़ायेंगे. शिक्षा अधिकारियों को भी पढ़ाने का निर्देश दिया है. समय पर किताब कॉपी मिलेगी. स्कूल को रंग रोगन किया जायेगा. नियम कानून प्राइवेट स्कूलों की तरह होगा. मध्याह्न भोजन का संचालन समय अनुसार होगा. बेंच डेस्क रहेंगे. संसाधनों की कमी नहीं की जायेगी. पढ़ाई अंगरेजी माध्यम से होगी.मॉडल स्कूल बनें- बरही में मध्य विद्यालय खोड़ाहार, गर्ल मवि बरही, चुरचू में मवि चरही, मवि जबरा, सदर ब्लॉक में मवि हरहद, मवि सिंदूर, मवि मोरांगी, ब्यॉज मवि कोर्रा, इचाक मवि बरियठ एवं पदमा मवि सूरजपुरा मॉडल स्कूल बनाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच प्रखंड में 10 मॉडल स्कूल बनें
हजारीबाग. जिले के पांच प्रखंड के 10 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया गया है. इसमें मॉडल स्कूल की तरह सुविधाएं प्रदान की जायेगी. बरही में दो, चुरचू में दो, सदर में चार, इचाक एवं पदमा में एक-एक सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल का दरजा दे दिया गया. डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement