चौपारण (हजारीबाग) : शव लाने चांदनी खोछा जंगल गयी थी – शव के पास घात लगा कर बैठे थे उग्रवादी 13 हैज 80 नाला के पास पत्थर पर पडा युवक का शव 13 हैज 81 चांदनी जंगल के पगडंडी पत्थरीली रोड में मोरचा संभाले एयटीएफ के जवान प्रतिनिधि, चौपारण करमा गांव के पास चांदनी खोछा जंगल से युवक का शव लाने गयी पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा.
जंगल में नाले के पास क्षत-विक्षत शव पड़ा है. शव के आसपास घात लगाये बैठे उग्रवादी पुलिस के आने के इंतजार में थे. पुलिस टीम के साथ करमा गांव के चौकीदार भी था. उसने 100 फीट दूरी पर चल रही पुलिस टीम को इशारा किया, तो जवानों ने मोरचा ले लिया. फिर बिना शव को बरामद किये पुलिस थाना लौट गयी. पुलिस दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अखिलेश सिंह एवं थाना प्रभारी सुरेश राम कर रहे थे.
चांदनी खोछा जंगल में दो -तीन दिन पहले एक युवक की हत्या कर शव को नाला के पास फेंक दिया गया था. इसकी सूचना चौपारण पुलिस को बुधवार की सुबह करमा गांव के चौकीदार ने दी थी. पुलिस शव को बरामद करने दोपहर ढाई बजे जंगल पहुंची थी. चौकीदार ने बंदूक लिये दो युवकों को देखा, उसने पुलिस टीम को सतर्क कर दिया. जंगल में किसका शव पड़ा है, यह पता नहीं चल पाया है.