Advertisement
जिला स्कूल के टॉपर बने कृष्ण
हजारीबाग : जिला स्कूल इंटर साइंस टॉप टेन में कृष्ण कुमार रजक 352 अंक, बाबूलाल प्रसाद 339, जय भारत 338, अरविंद कुमार 325, प्रेमचंद प्रजापति 321, किशोर प्रसाद यादव 320, प्रदीप कुमार यादव 325, पिंटू कुमार 303, परवेज कुमार 293, ललन कुमार ने 292 अंक प्राप्त किया. जिला स्कूल हजारीबाग मैट्रिक टॉप टेन : अंकित […]
हजारीबाग : जिला स्कूल इंटर साइंस टॉप टेन में कृष्ण कुमार रजक 352 अंक, बाबूलाल प्रसाद 339, जय भारत 338, अरविंद कुमार 325, प्रेमचंद प्रजापति 321, किशोर प्रसाद यादव 320, प्रदीप कुमार यादव 325, पिंटू कुमार 303, परवेज कुमार 293, ललन कुमार ने 292 अंक प्राप्त किया.
जिला स्कूल हजारीबाग मैट्रिक टॉप टेन : अंकित कुमार सिंह 420, वीरेंद्र कुमार 418, प्रदीप कुमार 400, विष्णु कुमार 391, गोपाल कुमार 385, सागर पासवान 381, मो समीर अंसारी 370, हरि ओम 369, मो शहनवाज 345, मो तौहीद 341, अंक लाकर रहा. अंकित कुमार सिंह 84 प्रतिशत अंक ला कर स्कूल का टॉपर रहा. 93 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी.
बेहतर पढ़ाई का नतीजा : स्कूल प्रधानाध्यापक अब्दुल्ला जावेद ने बेहतर रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विशेष घंटी में पढ़ाई होती थी. सभी शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया गया. यही कारण है कि स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा. मैट्रिक परीक्षा में 69 प्रतिशत परीक्षार्थी पास किये. 80 विद्यार्थी परीक्षा दिये थे. आठ छात्र प्रथम, 40 द्वितीय तथा सात छात्र तृतीय स्थान लाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement