हजारीबाग : केबी महिला कॉलेज सीएनडी विभाग स्नातक पार्ट-2 के छात्राओं ने सदर अस्पताल में सर्वे किया. छात्राओं ने सदर अस्पताल के महिला वार्ड तथा बच्च वार्ड में घूम-घूम कर कुपोषित मरीजों की जानकारी ली. कुपोषण ट्रीटमेंट सेंटर में कुपोषित बच्चों का सर्वेक्षण किया.
छात्राओं ने महिला मरीजों को कुपोषण से होने वाले रोगों के प्रति सचेत करते हुए इससे बचाव के तरीके बताये. मरीजों को आहार में बदलाव लाकर कुपोषण से बचने की जानकारी दी. छात्राओं का नेतृत्व विभाग की शिक्षिका डॉ नंदा वर्मा, निकुंज नीलिमा व पूनम कुमारी ने किया.