हजारीबाग : सदर प्रखंड के पौता गांव में वज्रपात हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि सात लोग घायल हो गये. मरने वाले में तुरांव गांव के गोवर्धन राम (पिता स्व जगलाल राम) हैं.
घायलों में अनुज साव, देवनाथ साव (दोनों पिता विशेश्वरसाव), गांगो साव, गणोश साव (दोनों पिता टिकू साव), लोकनाथ यादव (पिता रामकुमार यादव), खुर्शीद अंसारी (पिता काबीर अंसारी) तथा राजू साव (पिता खीरू साव) हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना मंगलवार शाम 3.30 बजे की है.
घटना के बाद ग्रामीण व परिजन मृतक व घायलों को तत्काल सदर अस्पताल लेकर आये. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मनीष जायसवाल सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां घायलों के लिए तत्काल दवा, स्लाइन तथा अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया. उन्होंने घायलों के परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान चिकित्सकों को विशेष ध्यान देने को कहा.
सभी बरगद पेड़ के नीचे खड़े थे : मंगलवार को तीन बजे वर्षा शुरू हुई. भींगने से बचने के लिए सभी बरगद के पेड़ के नीचे चले गये. इसी क्रम में वज्रपात हुई. घटना में गोवर्धन राम की मौत वहीं हो गयी. वज्रपात होने की सूचना पाते ही पौता व तुरांव के ग्रामीण बरगद पेड़ के पास पहुंच गये.
सभी लोग जमीन पर पड़े हुए थे. ग्रामीण व परिजनों ने सभी घायलों व मृतक को वाहन से सदर अस्पताल लेकर आये. पौता के परमेश्वर यादव ने घायलों का इलाज व मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन की ओर से मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व घायल मजदूरी करके अपने परिजनों का भरण-पोषण करते थे. इस घटना से मृतक व घायलों के परिजन आहत हैं.