Advertisement
तारा डुमरौन से विस्फोटक बरामद
इचाक : इचाक पुलिस ने सोमवार की रात तारा डुमरौन गांव और उसके आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. पुलिस ने उसी गांव के सुरेंद्र मेहता के घर से 45 पीस जिलेटिन, 20 पीस डेटोनेटर,चाजर्र और तार बरामद किया. जबकि विस्फोटक रखने के आरोपी विकास कुमार मेहता और उसके पिता सुरेंद्र मेहता फरार हो […]
इचाक : इचाक पुलिस ने सोमवार की रात तारा डुमरौन गांव और उसके आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. पुलिस ने उसी गांव के सुरेंद्र मेहता के घर से 45 पीस जिलेटिन, 20 पीस डेटोनेटर,चाजर्र और तार बरामद किया. जबकि विस्फोटक रखने के आरोपी विकास कुमार मेहता और उसके पिता सुरेंद्र मेहता फरार हो गये. मामले में आरोपियों के खिलाफ इचाक थाना में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
थानेदार नवीन प्रसाद और अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ये लोग बरही, पदमा थाना क्षेत्र में विस्फोटक लूटकांड का आरोपी है. जिसके खिलाफ बरही,पदमा थाना में मामला दर्ज है. बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बता दें कि 10 दिन के भीतर पुलिस को तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है
इससे पहले पुलिस ने एसपी के निर्देश पर डुमरौन के कसियांटाड़ और पंडरा जंगल में छापामारी कर जेसीबी मशीन, कंप्रेसर मशीन, ड्रील मशीन, हाइवा, डंफर, ट्रैक्टर, चाजर्र, जिलेटीन, डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक समान बरामद किया था. पुलिस ने कहा कि क्रशरों से उड़ते धूल और खदानों में हो रहे विस्फोट से आबो हवा दूषित हो रहा है. कहा कि अवैध क्रशरों और खदानों को किसी भी रूप में चलने नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement