हजारीबाग : आधार कार्ड के बिना छात्रवृत्ति से वंचित छात्र इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. सरकार ने इस साल से छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड को जरूरी बना दिया है. जिन विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नंबर नहीं है उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी.
इससे जिले के 6652 विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना से वंचित हैं. जिले में पोस्ट मैट्रिक के 10948 विद्यार्थी हैं. इसमें मात्र 4296 विद्यार्थी को आधार कार्ड मिल पाया है.
जिले में पोस्ट मैट्रिक के विद्यार्थी : जिले के विभिन्न कॉलेजों से वर्ष 2012-13 में एसटी के 1502, एससी 2163, बीसी के 7283 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया है. इसमें एसटी के 685, एससी 634 तथा बीसी के 2977 विद्यार्थियों ने आधार कार्ड का नंबर जमा किया, जिन्हें छात्रवृत्ति मिल गयी. प्री मैट्रिक नवम एवं दशम वर्ग के एसटी में 2500 व एससी में 6450 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए कल्याण विभाग में आवेदन जमा किया है.
– जयनारायण –