Advertisement
तीन ट्रक व 77 मवेशी जब्त, पांच गिरफ्तार
बरही : बरही पुलिस ने मवेशियों से लदे तीन ट्रक को जब्त किया है. ट्रक पर 77 मवेशी है. इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक बोलेरो (बीआर02 आर/8083) भी जब्त किया. थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि मवेशी बिहार से तस्करी कर बंगाल ले जाया जा रहा […]
बरही : बरही पुलिस ने मवेशियों से लदे तीन ट्रक को जब्त किया है. ट्रक पर 77 मवेशी है. इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक बोलेरो (बीआर02 आर/8083) भी जब्त किया. थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि मवेशी बिहार से तस्करी कर बंगाल ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार चालक हारुण रसीद (बीआर02क्यू/ 5140) का चालक है.
ट्रक नंबर (डब्लूबी19 एस7592) के चालक दिलनवाज हासमी औरंगाबाद निवासी, ट्रक नंबर (डब्लूबी19 एफ/2792) का चालक अमानुल्लाह खान शेरघाटी निवासी व बोलेरो (बीआर02 आर8086) के चालक रफत खान गया निवासी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मवेशी के व्यापारी सब्बान आलम हमजापुर गया निवासी को भी गिरफ्तार किया गया. इस मामले में सेठी कुरैशी, हसनैन कुरैशी व असगर कुरैशी को नामजद आरोपी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement