Advertisement
पीटीपीएस में 25 हजार करोड़ निवेश करेगा एनटीपीसी : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हजारीबाग रेल लाइन का शिलान्यास भाजपा सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. यह संजोग है कि इस रेल परियोजना का उदघाटन भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. झारखंड बिजली के मामले में आत्मनिर्भर ही नहीं. बल्कि पूरे देश को बिजली दे सकता […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हजारीबाग रेल लाइन का शिलान्यास भाजपा सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. यह संजोग है कि इस रेल परियोजना का उदघाटन भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. झारखंड बिजली के मामले में आत्मनिर्भर ही नहीं.
बल्कि पूरे देश को बिजली दे सकता है. पतरातू थर्मल पावर स्टेशन में 150 मेगावाट की जगह अब 450 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य बनाया गया है. इसके लिए एनटीपीसी 25 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है. यह काम तीन से चार साल में पूरा हो जायेगा. लोहरदगा, लातेहार, गिरिडीह, दुमका में रेल सेवा दो वर्षो में पूरी कर ली जायेगी.
हजारीबाग-रांची रेल लाइन एक वर्ष में पूरी होगी : केंद्रीय रेल मंत्री
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि झारखंड हमारे देश का सबसे विकसित राज्य बन सकता है. यहां बहुत खनिज है. इसे देश के अलग-अलग राज्यों में ले जायेंगे. इससे राज्य का विकास होगा. देश का भी विकास होगा. इसके लिए रेलवे लाइन की जरूरत है. जब तक खनिज रेल के माध्यम से सीधे फैक्टरी में नहीं जायेगा.
तो रोजगार नहीं मिलेगा. विकास भी नहीं होगा. राज्य और केंद्र मिल कर पार्टनरशिप के तहत रेल परियोजना बनायेंगे. इससे जनता का भला होगा. हजारीबाग से रांची का 60 किमी रेलवे लाइन एक वर्ष में पूरा किया जायेगा. झारखंड आनेवाले बहुत कम समय में उभरा हुआ राज्य बनेगा. रेल मंत्री ने कहा कि इस रेल परियोजना को धरातल पर लाने के लिए यशवंत सिन्हा का काफी बड़ा योगदान रहा है. हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में एक साल में तीन बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने के लिए धन्यवाद दिया और कहा : इससे हजारीबाग की जनता की पुरानी मांग आज पूरी हो गयी.
जनता की उम्मीदों पर मैं हमेशा खतरा उतरने का प्रयास करूंगा. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग वासियों का सपना पूरा हुआ. उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाले रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत एवं रेलवे के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement