19इचाक-1 और 19इचाक2में- झाविमो कार्यकर्ता बैठक में. इचाक. राजनीतिक घटना क्रम को देखते हुए झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं की बैठक सिझुआ स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में हुई. अध्यक्षता रंजीत मेहता व संचालन छोटेलाल मेहता ने की. सूबे में राजनीतिक जोड़-तोड़ की चर्चा की गयी. बरकटठ के झाविमो से जीते विधायक प्रो जानकी यादव के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार को समर्थन सूबे और जनता के विकास हित में दिया गया है. कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर पर झाविमो से इस्तीफा दिया. पार्टी के किसान मोरचा के केंद्रीय सचिव रंजीत मेहता ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के विचार विमर्श के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया है. इसकी सूची जल्द ही झाविमो के जिला पदाधिकारीयों को सौंपी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद विधायक के मौजूदगी में सभी कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्हांेने कार्यकर्ताओं से जन समस्याओं से अवगत कराने की सलाह देते हुए विकास के प्रति सजग रहने को कहा. बैठक में अर्जुन राम,दयानंद कुमार, संतोष सिंह,संजय ठाकुर,सुरेष मेहता, अजय मेहता, अशोक रात, डिलो महतो, शिबू राणा, सुनील तलवार, शिवशंकर प्रसाद, बंगाली यादव, सुदन साव, प्रवील मेहता, अविनाश मेहता,राजेंद्र यादव, वकील दास, धर्मेंद्र मेहता, विक्रम मेहता, कमल राम,जेपी मेहता, जागेर मेहता, बंगाली मेहता,नरेष मेहता,मनोज मेहता,द्वारिका यादव,चन्द्रिका गोप, विपिन दास,अकिल अंसारी,समीम अंसारी,नरेष कपरदार,कोल्हा साव समेत कई जेवी२एम कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कई कार्यकर्ताओं ने झाविमो से दिया इस्तीफा
19इचाक-1 और 19इचाक2में- झाविमो कार्यकर्ता बैठक में. इचाक. राजनीतिक घटना क्रम को देखते हुए झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं की बैठक सिझुआ स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में हुई. अध्यक्षता रंजीत मेहता व संचालन छोटेलाल मेहता ने की. सूबे में राजनीतिक जोड़-तोड़ की चर्चा की गयी. बरकटठ के झाविमो से जीते विधायक प्रो जानकी यादव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement