बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम कलहाबाद में चाकू का भय दिखा कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. इस बाबत ग्राम डमर चौक कलहाबाद निवासी मुनवा देवी (पति भुवनेश्वर रविदास) ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दिया है.
आवेदन में लिया गया है कि पांच अगस्त की शाम मैं खेत में धान रोपने गयी थी. घर पर मेरी छोटी पुत्री थी.
इसी बीच ग्राम छोटकी टांड गय पहाड़ी निवासी कलीम अंसारी (पिता लड्ड अंसारी) मेरे घर बिजली बोर्ड बनाने के बहाने आया और मेरी पुत्री को अकेला पाकर उसे चाकू का भय दिखाया.घर में रखे 12 हजार रुपये नकद,चांदी के पायल तथा चांदी की चैन का लूट कर फरार हो गया.पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.