हजारीबाग : लॉज में रह रही एक छात्रा ने लॉज की मालकिन पर पिटाई कर उसका सामान बाहर फेंकने का आरोप लगाया है. भुक्तभोगी छात्रा बरही की दीपिका कुमारी है. वह बीए पार्ट थर्ड की छात्रा है.
उसने सदर महिला थाना में घटना के बाबत आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार वह न्यू कॉलोनी कोर्रा के एक लॉज में रहती थी. 29 मई को छात्रा अपने घर बरही से लॉज पहुंची. लॉज की मालकिन मीना देवी को एक हजार रुपये भाड़ा भी दिया. मालकिन ने उसे कहा कि 500 रुपये और चाहिए. छात्रा ने उसे कहा कि रूम पार्टनर आने के बाद बात करके बढ़ा किराया दे देंगे.
इस बात को लेकर लॉज मालकिन ने छात्रा का सामान कमरे से बाहर फेंक दिया और उसकी पिटाई कर दी. मामले की जांच महिला थाना के एएसआइ कनक लता सोय कर रही है. छात्रा ने सदर अस्पताल में इलाज कराया.