हजारीबाग : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद यशवंत सिन्हा ने केरेडारी पगार गोलीकांड की न्यायिक जांच की मांग की है. परिसदन भवन में घटना स्थल से लौट कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि गोली कांड की न्यायिक जांच हो. जिससे सारा तथ्य साफ साफ सामने आ सके. श्री मुंडा ने कहा कि विधानसभा के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाया जायेगा. ऐसी घटनाएं न घटे, यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेवारी है.इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार संवेदनशील नहीं होगी, तो ऐसी घटना दोबारा भी घटेगी. उन्होंने इस गोलीकांड की निंदा की.
श्री मुंडा ने कहा कि कंपनी जबरन किसी से जमीन नहीं ले सकती है.अगर ऐसा हुआ तो उसका जोरदार विरोध किया जायेगा.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि मुआवजे की राशि तय करने में गड़बड़ी होती है.जहां मुआवजा अच्छा दिया गया है, वहां कि सानों ने स्वेच्छा से अपनी जमीन दी है. दिक्कत वहां आती है, जहां मुआवजा कम दिया जाता है. मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि किसी रैयत की जमीन जबरन नहीं ली जा सकती है.यदि कोई गोली हथियार से जमीन लेती है तो हम इसका विरोध करेंगे. उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी तक 25,26 एवं 27 जुलाई को विधान सभा सत्र को चलने नहीं देंगे.