हजारीबाग : हजारीबाग शहर के लोग इन दिनों आवारा पशुओं से परेशान है. सड़कों पर पैदल, साइकिल व मोटरसाइकिल सवार सड़कों पर प्रतिदिन दुर्घटना का सामना कर रहे हैं. पिछले दिनों मेन रोड पर गाय ने एक महिला को घायल कर दिया.
जिससे उक्त महिला को अस्पताल में भरती कराना पड़ा. इन मवेशियों से आमजन परेशान ही नहीं, बल्कि शहर का ट्रैफिक तक बाधित है. शहर में इन दिनों पशुओं का जमावड़ा नजर आता है. सबसे अधिक परेशानी सब्जी मंडी व मेन रोड में हो रही है.
इन इलाकों में घूमते हैं पशु: शहर में एक दर्जन स्थान ऐसे है. जहां आवारा पशुओं का जमावाड़ा देखा जा सकता है. इसमें डेली मार्केट, मेन रोड, झंडा चौक, कालीबाड़ी रोड, कचहरी के पास, लक्ष्मी सिनेमा रोड, इंद्रपुरी चौक, गुरुगोविंद सिंह पार्क के पास, आजाद रोड, सरदार चौक, बंशीलाल चौक समेत शहर के कई प्रमुख सड़कें शामिल हैं.
2014 में कुत्तों ने 700 लोगों को बनाया अपना शिकार : हजारीबाग जिले में कुत्तों की आबादी लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही कुतों के काटने के शिकार होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. प्रत्येक दिन औसतन दो-से तीन केस सामने आ रहे है. पिछले वर्ष 2014 में करीब 700 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया. कुत्तों का आतंक सड़क समेत खेल के मैदान, स्कूल, कॉलेज, विवि, सदर अस्पताल आदि जगहों पर भी है. एक माह पूर्व हजारीबाग सरदार चौक के पास कुत्तों के झुंड ने करीब पांच लोगों को काटा था.