हजारीबाग : शहर के कोर्रा चौक पर स्थित एक विद्यालय की छात्रा ने प्रिंसिपल के बेटे पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित छात्रा और उसकी मां ने एसपी को आवेदन दिया है.
मामले की जांच मुफस्सिल थाना के एसआइ दिलीप राम को दी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि छात्रा के साथ प्रिंसिपल का पुत्र सलमान कई महीने से रैगिंग कर रहा है. छात्रा इसकी शिकायत आरोपी के पिता से कर चुकी है. बावजूद आरोपी के पिता अपने पुत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की.
पीड़िता आवेदन के साथ आरोपी द्वारा दिये गये पत्र को भी संलग्न किया है. प्रिंसिपल के पुत्र की हरकत से छात्रा और इसके परिवार के लोग काफी भयभीत हैं. आरोपी द्वारा रैगिंग किये जाने से छात्रा की पढ़ाई बाधित हो रही है. पीड़िता ने विद्यालय के प्रिंसिपल व उसके पुत्र पर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता लाखे गांव की रहनेवाली है.