1 हैज1 में पूजा,माधुरी, राधिका,दामिनी व स्वेता कुमारी.हजारीबाग. बिजली की अनियमितता ने सभी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं रहने से एक मात्र दीये की रोशनी ही सहारा है. एक ही दीये से रसोईघर का तथा पढ़ाई का काम लिया जाता है. 16 फरवरी को परीक्षा है. चुटियारो पंचायत में परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं ने बिजली को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.ग्राम डुमर मंदिर टोला की पूजा कुमारी बीए पार्ट वन की छात्रा है. इन्होंने कहा कि जिस समय किताब-कॉपी लेकर पढ़ने बैठती हूं कि बिजली चली जाती है. उस वक्त काफी गुस्सा आता है. बशीनगर की माधुरी कुमारी इंटर फाइनल की परीक्षा देगी. कहा कि बिजली के नहीं रहने से दीया के सामने बैठ कर पढ़ती हूं. बहुत मुश्किल से पढ़ पाती हूं. सरकार को विद्यार्थियों का ख्याल नहीं है. बशीनगर की राधिका कुमारी ने कहा कि बिजली समय पर नहीं रहती. चुनाव के वक्त नेताओं ने कहा कि बिजली समय पर मिलेगी. अब इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. हमलोगों की परीक्षा की चिंता सरकार को नहीं है. बशीनगर की दामिनी कुमारी ने कहा कि देर रात को बिजली आती है. उस वक्त सोने का समय होता है. लेकिन क्या करें परीक्षा नजदीक है,इसलिए दीये व चाइना लाइट से पढ़ायी कर रही हूं. रामपुर की स्वेता कुमारी ने कहा कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. पढ़ाई के समय बिजली नहीं रहती है. परीक्षा सिर पर सवार है. बिजली के बिना घर का काम भी नहीं हो पाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड… दीये की लौ में चल रही परीक्षा की तैयारी
1 हैज1 में पूजा,माधुरी, राधिका,दामिनी व स्वेता कुमारी.हजारीबाग. बिजली की अनियमितता ने सभी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं रहने से एक मात्र दीये की रोशनी ही सहारा है. एक ही दीये से रसोईघर का तथा पढ़ाई का काम लिया जाता है. 16 फरवरी को परीक्षा है. चुटियारो पंचायत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement