चौपारण (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित इगुनिया मचला गांव के इगुनिया स्कूल परिसर में पांच साल की बच्ची के साथ गांव के ही बबनी भुइयां (पिता हशी भुइयां) ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजन के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया.
इसमें कहा कि बच्ची इगुनिया स्कूल के प्रांगण में रविवार शाम 4.30 बजे खेल रही थी. इस दौरान बबनी भुइयां आया और एकांत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर जब तक लोग पहुंचते, आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया है.