चौपारण: प्रखंड के ग्राम सिंघरावां में बुधवार को भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. घटना की सूचना पाते ही भाजपा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव सिंघरावां पहुंचे व कार्यकर्ताओं के साथ जीटी रोड को जाम कर दिया. करीबन दो घंटे तक जीटी रोड जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सूचना पाते ही बरही डीएसपी अविनाश कुमार, थाना प्रभारी सुरेश राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. इस संबंध में भाजपा नेता संजय सिंह व कांगे्रेस नेता वीरेंद्र रजक व किशुन यादव ने थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.