बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम गैड़ा बेड़ोखुर्द में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह हुई. खेत जोतने के दरम्यान ट्रैक्टर मेड़ पर चढ़ जाने से दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी.
घटना में चालक रोहित सिंह 22 वर्ष (पिता टेकन सिंह) ग्राम बेड़ोखुर्द गैड़ा निवासी की गाड़ी के नीचे दब कर मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर मालिक महावीर महतो बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.