हजारीबाग : चुरचू अंचल में 15 जुलाई से जमीन का म्यूटेशन ऑन लाइन शुरू होगा. इसमें रैयत ऑन लाइन म्यूटेशन के फार्म जमा कर सकते हैं. झारखंड राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव परमजीत कौर व विभाग के उपसचिव आरआर मिश्र ने हजारीबाग के सभी सीओ के साथ सोमवार को बैठक की.
बैठक में भूमि अभिलेख के कंप्यूटराइजेशन के प्रगति की समीक्षा की गयी. हजारीबाग में जमीन के खतियान का कंप्यूटराइजेशन का काम अंतिम चरण में है. दूसरे चरण में रजिस्टर टू का कंप्यूटराइजेशन का काम चलेगा.
उपस्थित लोग : बैठक में सदर एसडीओ राजीव रंजन, बरही एसडीओ नुरूल होदा व एलआरडीसी गोरांग महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमकुम प्रसाद, सदर सीओ शैलेश कुमार सहित सभी अंचल के अंचलाधिकारी उपस्थित थे.