11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारी दूर करना हमारा दायित्व: खीरू महतो

24 हैज12 में- जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी खीरू महतो.चरही. मांडू विस क्षेत्र के जदयू-कांग्रेस-राजद महा गंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो ने बसंतपुर पंचायत के सिमराबेड़ा, बसंतपुर, पंचड़ा में चुनावी नुक्कड़ सभा किया. अध्यक्षता बोधलाल महतो ने किया. प्रत्याशी खीरू महतो ने कहा कि पूरे विधानसभा में जदयू की लहर है. मांडू विस में बेरोजगारों की […]

24 हैज12 में- जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी खीरू महतो.चरही. मांडू विस क्षेत्र के जदयू-कांग्रेस-राजद महा गंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो ने बसंतपुर पंचायत के सिमराबेड़ा, बसंतपुर, पंचड़ा में चुनावी नुक्कड़ सभा किया. अध्यक्षता बोधलाल महतो ने किया. प्रत्याशी खीरू महतो ने कहा कि पूरे विधानसभा में जदयू की लहर है. मांडू विस में बेरोजगारों की संख्या अधिक है. इसे दूर करना हमारा दायित्व बनता है. श्री महतो ने कहा कि मांडू विस का विकास किस तरह होगा, इसकी सारी तैयारी पूरा कर लिया हूं. मांडू विधानसभा को आदर्श विधानसभा बना कर रहूंगा. जनसंपर्क में महेंद्र किशोर महतो, बसंत नारायण महतो, डोमर महतो, फरहरी महतो, रूपलाल महतो, सुरेश सिंह, प्यारी महतो, कालेश्वर महतो, सरयू महतो, बिहारी महतो, अरविंद महतो, इंद्र नाथ महतो, पचन महतो, सुबेदार महतो, दुबेश्वर महतो, मानकी महतो, शहदेव महतो, कुंजलाल महतो, बासुदेव महतो, द्वारिका महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें