11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह के संपत्ति का ब्योरा

हजारीबाग. मांडू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह हैं. पिता का नाम (यदुनंदन सिंह) उम्र 64 वर्ष, शिक्षा हाइयर सेकेंडरी पास, पता आरा सारूबेड़ा, मांडू जिला रामगढ़ है. प्रत्याशी पर चार मामले दर्ज हैं. वर्ष 2013-14 में आयकर विवरणी में प्रत्याशी का 655096 रुपये, पत्नी की कुल आय 352883 रुपये है. हाथ में […]

हजारीबाग. मांडू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह हैं. पिता का नाम (यदुनंदन सिंह) उम्र 64 वर्ष, शिक्षा हाइयर सेकेंडरी पास, पता आरा सारूबेड़ा, मांडू जिला रामगढ़ है. प्रत्याशी पर चार मामले दर्ज हैं. वर्ष 2013-14 में आयकर विवरणी में प्रत्याशी का 655096 रुपये, पत्नी की कुल आय 352883 रुपये है. हाथ में नकद 366995 रुपये, पत्नी के पास 46750 रुपये है. एसबीआइ में 69097 रुपये, बीओआइ में 1120 रुपये और फिक्स डिपोजिट 1848374 रुपये, पत्नी के बैंक एकाउंट बीओआइ में 8740 रुपये, एसबीआइ में 1071 रुपये है. एलआइसी 490000 रुपये की, पत्नी का एलआइसी 1556000 रुपये की है. आरटीसीए का ॠण 3040758 रुपये का है. सोना 30 ग्राम, पत्नी के पास सोना 500 ग्राम, चांदी 300 ग्राम है. पटना शेखपुरा बिहार में, औरंगाबाद बिहार में 4360 वर्गफुट जमीन है. जिसका क्रय लागत 80000 रुपये और 360000 रुपया है. पत्नी के पास सुरेश कॉलोनी हजारीबाग में आवासीय मकान है. कुल संपत्ति 10 लाख 50 हजार और पत्नी का संपत्ति 25 लाख के करीब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें