चंदवारा : रांची-पटना रोड स्थित मदनगुंडी के गुप्ता जेनरल स्टोर से पुलिस ने भारी मात्र में शराब व बियर जब्त की. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रामबलि राम ने दलबल के साथ दुकान में छापामारी की.
इस दौरान 24 केन बियर व 34 बोतल शराब की बोतल जब्त की. पुलिस ने दुकानदार सुभाष साव को गिरफ्तार कर लिया है.