19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले प्रत्याशी को चुनें

13 हैज 82 समारोह को संबोधित करते लोग.13 हैज 83 कार्यक्रम में शामिल मतदाता.चौपारण. प्रभात खबर के आओ हालात बदले अभियान के तहत बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के ग्राम सेलहरा में गुरुवार को संगोष्ठी आयोजित हुई. सेलहरा के अलावा आसपास के पंचायत के पुरुष एवं महिलाओं ने काफी संख्या में भाग लेकर अपनी […]

13 हैज 82 समारोह को संबोधित करते लोग.13 हैज 83 कार्यक्रम में शामिल मतदाता.चौपारण. प्रभात खबर के आओ हालात बदले अभियान के तहत बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के ग्राम सेलहरा में गुरुवार को संगोष्ठी आयोजित हुई. सेलहरा के अलावा आसपास के पंचायत के पुरुष एवं महिलाओं ने काफी संख्या में भाग लेकर अपनी बातों को खुले मंच से रखा. मुख्य अतिथि समाजसेवी राधेश्याम सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य को अलग हुए 14 वर्ष बीत गये. मगर इस राज्य का हालात नहीं बदला. गरीबों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं बनी पर वह केवल सरकारी बाबुओं का लुटने का खजाना बन गया. गरीब जहां थे वहीं रह गये. महिलाओं की हालात में क्या सुधार हुआ. सब जानते हैं कि शिक्षा का स्तर कितना ऊपर उठा है. प्रत्येक वर्ष इस राज्य से सैकड़ों युवक -युवतियां बेहतर पढ़ायी के लिए अन्य राज्य में पलायन कर रहे हैं. उप मुखिया प्रवीण सिंह ने कहा कि रोजगार के अभाव में शिक्षित बेरोजगार घर छोड़ कर परिवार से कोसों दूर जाकर रोजी-रोटी के लिए मोहताज हैं. राज्यहित में किसी दल के नेताओं ने काम नहीं किया. झारखंड के कोयला से पूरे देश के अन्य राज्यों को बिजली मिल रही है पर राज्यवासी आज भी अंधेरे में जीने को विवश हैं. इन्हें 24 घंटे में 10 घंटे भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है. राजकुमार सिंह ने कहा कि राज्य के विकास के लिए यहां के राजनेताओं को दलगत भावना से ऊपर उठ कर राज्यहित में काम करने की जरूरत है. तभी इस राज्य का भला हो सकता है. नागेंद्र सिंह ने कहा कि समय आ गया है अच्छे नायक को चुनने का जो जनता के बीच रह कर दुख-सुख की बेला में साथ दे वैसे जन प्रतिनिधि को चुने. राखी सिंह ने कहा कि महिलाओं को सम्मान के साथ-साथ क्षेत्र की जनता का पीड़ा समझने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करे. तभी बरही का विकास होगा. कैलाश पासवान ने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा सड़क और बरही में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी को चुनने का समय आया है. परियोजना समन्वयक ललकू माहतो ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इनके अलावा अब्दुल गफूर, अजीत सिंह, राकेश ठाकुर, शिल्पी देवी, सैदुन खातून, छठी देवी,भोला सिंह, बेबी देवी, मो नासीर, धर्मदास, भुनेश्वर प्रसाद, निर्भय सिंह, बालचंद साव,राकेश ठाकुर,अरविंद कुमार, रुकमणी देवी,सुखदेव सिंह सहित काफी संख्या में मतदाताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें