21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटा बिजली कटने से जनता परेशान

डीवीसी की लोड शेडिंग 11वें दिन भी जारी केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांगहजारीबाग. डीवीसी का लोड शेडिंग 11वें दिन भी जारी रहा. पिछले एक नवंबर से डीवीसी के कमांड एरिया में अंधेरा छाया हुआ है. इस क्षेत्र में हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो सहित कई जिले शामिल हैं. बिजली कटौती से […]

डीवीसी की लोड शेडिंग 11वें दिन भी जारी केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांगहजारीबाग. डीवीसी का लोड शेडिंग 11वें दिन भी जारी रहा. पिछले एक नवंबर से डीवीसी के कमांड एरिया में अंधेरा छाया हुआ है. इस क्षेत्र में हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो सहित कई जिले शामिल हैं. बिजली कटौती से पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग परेशान हैं. उनकी परेशानियों पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है. लोग गुस्से में हैं. दारू के संतन कुमार ने कहा कि पिछले 11 दिनों से बिजली रात आठ बजे कट जाती है. सोने के बाद 11 बजे रात में बिजली आती है. ऐसे समय में बिजली का क्या उपयोग है समझ में नहीं आता. वैसे इसी तरह सुबह में भी बिजली कट जाती है. एक बजे दिन में बिजली आती है. केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर डीवीसी के चेयरमैन से वार्ता करे. चुनाव के समय बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. डीवीसी का 3500 करोड़ रुपये झारखंड बिजली ऊर्जा निगम लिमिटेड पर बकाया है. जून माह में डीवीसी ने निर्णय लिया कि जितनी पैसा उतनी बिजली झारखंड बिजली ऊर्जा निगम को आपूर्ति करेगा. इस दौरान झारखंड सरकार ने डीवीसी को 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया. बकाया राशि भुगतान नहीं करने के कारण झारखंड बिजली ऊर्जा निगम लिमिटेड को एक नवंबर से बिजली काट दी जा रही है.5710 करोड़ केंद्र से नहीं मिला झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड को : केंद्र सरकार ने झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के विखंडन करने पर 5710 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. लेकिन विखंडन के डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी बिजली विभाग को राशि नहीं दी गयी. पिछले माह झारखंड के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह हजारीबाग यात्रा के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि से 3500 क रोड़ रुपये डीवीसी को दे दिया जायेगा. लेकिन केंद्र से राशि नहीं मिलने के कारण डीवीसी को भुगतान नहीं हो पाया. लोड शेडिंग का समय : डीवीसी एक नवंबर से सुबह 7 बजे से 10 बजे, शाम 5 बजे से 8 बजे रात, 10 बजे दिन से 1 बजे तक और रात 8 बजे से 11 बजे तक बिजली काट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें