हजारीबाग : टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बांडी गांव निवासी इस्माइल मियां के खाते से 65 हजार रुपये फरजी निकासी कर ली गयी है. भुक्तभोगी ने बताया कि 14 जून को एसबीआइ मुख्य ब्रांच एटीएम से रुपये निकालने गया था.
एटीएम कार्ड से रुपये नहीं निकला. इसी क्रम में एक युवक ने रुपये की निकासी करने की बात कह कर इस्माइल से एटीएम कार्ड ले लिया. इसी क्रम में युवक ने कार्ड बदल लिया. जब भुक्तभोगी ने टाटीझरिया एसबीआइ एटीएम से रुपये निकालने गया, तो उसे पता चला कि एटीएम कार्ड ब्रज सिंह नाम के व्यक्ति का है. बैंक से जानकारी लेने पर भुक्तभोगी को पता चला कि इसके खाते से 65 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.