चरही (हजारीबाग) : चरही घाटी में शनिवार तड़के गया से रजरप्पा आ रही टवेरा कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इससे गया जिले के वीरकुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सत्येंद्र कुमार व श्रवण कुमार की मौत हो गयी.
वहीं, पवन सिंह (पिता गोपाल सिंह), दीपक कुमार, सुजीत कुमार, गोविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक टवेरा पर सवार सभी लोग पूजा करने के लिए गया से रजरप्पा आ रहे थे.