इचाक. बैंक ऑफ इंडिया इचाक मोड़ शाखा में रुपये जमा करने गये युवक से ठगो ने 50 हजार रुपये ठग लिये. घटना शुक्रवार दोपहर को घटी. युवक लक्ष्मण प्रसाद मेहता (पिता छेदी महतो) ग्राम सिझुआ का रहनेवाला है. युवक ने इस संबंध में इचाक थाना में आवेदन दिया है.क्या है मामला : लक्ष्मण मेहता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि बीओआइ इचाक शाखा में 50 हजार रुपये जमा करने गये थे. परिसर में दो अंजान व्यक्ति ने मुझसे कहा कि हमें भी डेढ़ लाख रुपये जमा करना है. जो हजार-हजार रुपये का नोट है. कुछ रुपयों के खुदरा की आवश्यकता है. तुम हजार का नोट मुझसे ले लो. 50 हजार रुपये खुदरा पैसा मुझे दे दो. ठगो की बात पर विश्वास करते हुए लक्ष्मण मेहता ने 50 हजार रुपये उनलोगों को दे दिया. इसके बदले ठगो ने लक्ष्मण मेहता के हाथ में पॉलीथिन में बंधे कागज का बना बंडल जिसके ऊपर और नीचे हजार-हजार रुपये का नोट लगा हुआ था. थमा दिया. फिर ठग लक्ष्मण को विश्वास में लेते हुए उसके 50 हजार रुपये सामने गिनती करने लगे. भीड़ से अलग होकर धीरे-धीरे वे बैंक परिसर से भाग गये. जब लक्ष्मण मेहता ने पॉलिथीन खोला तो देखा कि कागज का बंडल है. बंडल के ऊपर और नीचे सिर्फ हजार-हजार का नोट है. इस घटना से बैंक कर्मी व ग्रामीण काफी चिंतित हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बैंक परिसर में युवक से 50 हजार की ठगी
इचाक. बैंक ऑफ इंडिया इचाक मोड़ शाखा में रुपये जमा करने गये युवक से ठगो ने 50 हजार रुपये ठग लिये. घटना शुक्रवार दोपहर को घटी. युवक लक्ष्मण प्रसाद मेहता (पिता छेदी महतो) ग्राम सिझुआ का रहनेवाला है. युवक ने इस संबंध में इचाक थाना में आवेदन दिया है.क्या है मामला : लक्ष्मण मेहता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement