15बरही1 में- इसी दुकान में चोरी की घटना घटी. बरही. बरही प्रखंड परिसर स्थित शिव शक्ति मार्केट में मंगलवार की रात चोरी की घटना हुई. चोर कोमल मोबाइल स्टोर के छह का एसबेस्टर तोड़ कर अंदर घुसे. चोरों ने 13100 रुपये नकद सहित लगभग 48500 मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ली. दुकानदार धीरज कुमार रोज की तरह बुधवार की सुबह जब दुकान खोला, तो पाया कि छत का एसबेस्टस का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है. नकद सहित काफी मात्रा में सामान गायब है. घटना के संबंध में दुकानदार धीरज कुमार ने बरही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 13100 रुपये सहित दो एलसीडी मॉनिटर, पांच इजी मोबाइल, दस मोबाइल बैटरी, 12 चार्जर मरम्मति के लिए मिले ग्राहकों के विभिन्न कंपनियों के दस मोबाइल की चोरी हुई है. चोरी गयी सामानों की कीमत लगभग 48500 है. बरही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. पुलिस चोरों का सुराग लगा रही है. मालूम हो कि बरही में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. कुछ ही दिन पहले प्रखंड कार्यालय के छत पर लगे पांच सोलर प्लेट प्रखंड गेट के लोहे का एक गेट चोरी हुई है.
Advertisement
…. मोबाइल दुकान से 13 हजार नकद व 48 हजार रुपये के सामान की चोरी
15बरही1 में- इसी दुकान में चोरी की घटना घटी. बरही. बरही प्रखंड परिसर स्थित शिव शक्ति मार्केट में मंगलवार की रात चोरी की घटना हुई. चोर कोमल मोबाइल स्टोर के छह का एसबेस्टर तोड़ कर अंदर घुसे. चोरों ने 13100 रुपये नकद सहित लगभग 48500 मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ली. दुकानदार धीरज कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement