हजारीबाग:बिजली धोखा दे सकती है. हमारा 40 रुपये का यह इमरजेंसी लाइट आपके घर को चकचक कर देगा. आधा घंटा मात्र बिजली से चार्ज करें और निर्बाध छह घंटे तक घर को रोशन रखें. यह जुमला हजारीबागवासियों को खूब लुभा रहा है. टेंपो पर 40 रुपये की इमरजेंसी लाइट शुक्रवार को खूब बिकी. विभिन्न चौक-चौराहों पर टेंपो से लाइट बेचे जा रहे थे. हजारीबाग में बिजली की संकट काफी गहरायी हुई है. 26 सितंबर को हजारीबागवासियों को मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली मिल पायी. डीवीसी का 12 घंटे का लोड शेडिंग व करीब पांच से छह घंटे का बिजली विभाग की गड़बड़ी के कारण लोगों को बिजली नहीं मिल पायी.
शहर की स्थिति ज्यादा खराब : हजारीबाग शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट पिछले दो माह से जारी है. शहर में डीवीसी के सर्किट वन से झारखंड ऊर्जा निगम के माध्यम से बिजली आपूर्ति होती है. डीवीसी ने पिछले 24 घंटे में 12 घंटे लोड शेडिंग किया. लोड शेडिंग की वजह से 705 मिनट बिजली बंद रही. 12 बार बिजली ट्रिप की. गुरु गोविंद सिंह स्थित साइकिल दुकान हरकुलिस एक्सप्रेस के कमल अग्रवाल ने बिजली की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पांच सौ रुपये की मोमबती इस माह खर्च हुआ है. बिजली के बगैर मोमबती से बिजनेस नहीं हो पाता है. बिजली की स्थिति से लगता है कि आनेवाला दिन ढिबरी व लालटेन का रहेगा. बिजली व्यवस्था रसातल में चली गयी है.
चाइना लाइट की बिक्री बढ़ी : बिजली संकट को देखते हुए लोगों का सस्ते व आसानी से उपलब्ध होनेवाले चाइना लाइट व इमरजेंसी लाइट की ओर झुकाव बढ़ा है. हजारीबाग शहर में चांदनी मार्केट इस तरह के लाइट बेचने का एक मात्र बाजार है. यहां पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई रहती है. इस बाजार में 40 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक का चाइना लाइट उपलब्ध है. इस बाजार में मां अंबे इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक नगेंद्र प्रसाद ने बताया कि हजारीबाग की बिजली जरूरत से ज्यादा परेशान कर रही है. बिजली कटौती की वजह से चाइना लाइट की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़ी है.
इनवर्टर भी दे रहा है जवाब : बिजली की आंख मिचौली व घंटों विद्युत गायब रहने से इनवर्टर भी घर को रोशन नहीं कर पा रहे हैं. जामा मसजिद रोड के लाइट बैट्रीज के संचालक एस जया ने बताया कि इनवर्टर दो-चार घंटे की बिजली कटौती को ही भरपाई कर सकता है. यदि 12 से 14 घंटे बिजली कटने लगे तो ऐसे स्थिति में इनवर्टर भी काम नहीं करेगा. पिछले दो-तीन महीने में इनवर्टर के सेल पर असर पड़ा है. ग्राहक 20-25 हजार निवेश कर अंधेरे में क्यों रहें.
बिजली कटौती की स्थिति : 26 सितंबर को दिन भर बिजली उपभोक्ता परेशान रहें. हर पांच से सात मिनट पर बिजली कट रही थी. सुबह से शाम तक बिजली उपभोक्ता लगातार विद्युत के लिए तरसते रहे. 25 सितंबर शाम 5.45 बजे से 7.45 बजे तक लोड शेडिंग किया गया. 9.30 बजे से 9.50 बजे तक डीवीसी की बिजली व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी. 11.35 से, 26 सितंबर की रात 1.55 बजे तक, सुबह 4.05 बजे से पांच बजे तक, 8.45 से 10.45 बजे तक, 1.45 बजे से 3.45 बजे तक डीवीसी का लोड शेडिंग रहा. इसके अलावा डीवीसी का सर्किट तीन सुबह 8.05 बजे से 8.20 बजे तक, 10.55 से 11.15 बजे तक ट्रिप किया. सर्किट टू 11.25 से 11.40 बजे तक बंद रहा. सर्किट वन 11.30 से 12.00 बजे, 12 बजे से 12.10 बजे तक , 12.10 से 12.45, 3.45 से 3.55, 3.55 से 4.10, 4.25 से 4.45 बजे तक बिजली बंद थी.