हजारीबाग : प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर 15-16 जून को कैनरी इन होटल में लगेगा. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कैरियर फेयर में सभी लोग आमंत्रित हैं. कैरियर फेयर में प्रवेश नि:शुल्क है. इस फेयर में झारखंड राज्य के अलावा देश के अन्य राज्यों के शिक्षण संस्थानों के स्टॉल लगेंगे.
विभिन्न कोर्स में होगा नामांकन : मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बैंकिंग,रेलवे, एमबीए,बीबीए,बीसीए, सिविल सर्विसेज, जेपीएससी, बीपीएससी, होटल मैनेजमेंट तथा अन्य कोर्स में नामांकन विभिन्न संस्थानों में लिया जायेगा. कैरियर फेयर में लगी स्टॉल में आकर अभिभावक और विद्यार्थी नये-नये कोर्स में नामांकन की पूरी जानकारी लेंगे. स्पॉट नामांकन में भारी छूट की भी व्यवस्था की गयी है.