27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लीड…स्नातकोत्तर का परीक्षा कैलेंडर जारी

विनोबा भावे विश्वविद्यालय 2014-15 परीक्षा विभाग कंप्यूटराइजेशन व ऑनलाइन हुआ परीक्षा नियंत्रकहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सत्र 2014-15 स्नातकोत्तर परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. स्नातकोत्तर परीक्षा एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी सीएनडी, एमटेक, एमएड, पीजीडीसीए और एमएससी आइटी परीक्षा का फार्म भरने, परीक्षा तिथि, रिजल्ट प्रकाशन की संभावित तिथि जारी कर […]

विनोबा भावे विश्वविद्यालय 2014-15 परीक्षा विभाग कंप्यूटराइजेशन व ऑनलाइन हुआ परीक्षा नियंत्रकहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सत्र 2014-15 स्नातकोत्तर परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. स्नातकोत्तर परीक्षा एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी सीएनडी, एमटेक, एमएड, पीजीडीसीए और एमएससी आइटी परीक्षा का फार्म भरने, परीक्षा तिथि, रिजल्ट प्रकाशन की संभावित तिथि जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ एएम सिद्दीकी ने बताया कि वर्ष भर में होनेवाले परीक्षा कार्यक्रम विद्यार्थियों को पहले उपलब्ध कराया जा रहा है. विद्यार्थी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सके. परीक्षा कार्यक्रम अवधि तय होने से सेमेस्टर और क्लास की कक्षाएं नियमित होकर पाठयक्रम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित हो गया है. वहीं परीक्षा विभाग भी साल भर के परीक्षा संचालन की रूपरेखा भी समय से पहले तय करती है. कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह के दिशा-निर्देश में परीक्षा कार्य का कंप्यूटराइजेशन, विद्यार्थी ऑनलाइन सुविधा का बेहतर ढंग से अब लाभ उठायेंगे. इसके लिए कुलपति की अध्यक्षता में सभी प्राचार्यों की बैठक भी हुई. जिलावार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे. विद्यार्थी शिक्षकों और कर्मचारियों की टीम वर्क परीक्षा विभाग को पूरी पारदर्शिता बनाने में लगे हुए हैं. नोट: बॉक्स में लेना हैविनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर परीक्षा कैलेंडर जारीपरीक्षाफार्म भरने की तिथिपरीक्षा तिथिएमए, एमएससी, एमकॉम द्वितीय सेमेस्टरतीन सितंबर से 15 सितंबर 2014नवंबर प्रथम सप्ताह 2014एमए, एमएससी, एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टरदो दिसंबर से दस दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम सेमेस्टरदस जनवरी से 22 जनवरी 2015फरवरी प्रथम सप्ताह 2015एमए, एमएससी, एमकॉम तृतीय सेमेस्टरदस जनवरी से 22 जनवरी 2015फरवरी प्रथम सप्ताह 2015एमबीए प्रथम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी द्वितीय सप्ताह 2015एमबीए तृतीय सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी द्वितीय सप्ताह 2015एमबीए द्वितीय सेमेस्टर20 मई से 25 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर20 मई से 25 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमबीए प्रथम सेमेस्टर (स्पेशल)तीन मार्च से दस मार्च 2015मार्र्च द्वितीय सप्ताह 2015एमबीए तृतीय सेमेस्टर (स्पेशल)तीन मार्च से दस मार्च 2015मार्च द्वितीय सप्ताह 2015एमबीए द्वितीय सेमेस्टर (स्पेशल)20 जुलाई से 25 जुलाई 2015अगस्त द्वितीय सप्ताह 2015एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर (स्पेशल)20 जुलाई से 25 जुलाई 2015अगस्त द्वितीय सप्ताह 2015एमसीए प्रथम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमसीए तृतीय सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमसीए पंचम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014 जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमसीए द्वितीय सेमेस्टर20 मई से 25 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर20 मई से 25 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमएससी बायोटेक प्रथम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमएससी बायोटेक तृतीय सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमएससी बायोटेक द्वितीय सेमेस्टर25 मई से 30 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमएससी बायोटेक चतुर्थ सेमेस्टर25 मई से 30 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमएससी सीएनडी प्रथम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमएससी सीएनडी तृतीय सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमएससी सीएनडी द्वितीय सेमेस्टर20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2014जून प्रथम सप्ताह 2015एमएससी सीएनडी चतुर्थ सेमेस्टर20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2014जून प्रथम सप्ताह 2015एमटेक प्रथम सेमेस्टर20 नवंबर से 25 नवंबर 2014दिसंबर प्रथम सप्ताह 2014एमटेक तृतीय सेमेस्टर20 नवंबर से 25 नवंबर 2014दिसंबर प्रथम सप्ताह 2014एमटेक द्वितीय सेमेस्टर15 मई से 20 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमटेक चतुर्थ सेमेस्टर15 मई से 20 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमएड प्रथम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमएड द्वितीय सेमेस्टर15 जुलाई से 20 जुलाई 2015अगस्त प्रथम सप्ताह 2015पीजी डीसीए प्रथम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी द्वितीय सप्ताह 2015पीजी डीसीए द्वितीय सेमेस्टर15 मई से 20 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमएससी आइटी प्रथम सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमएससी आइटी तृतीय सेमेस्टर15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2014जनवरी प्रथम सप्ताह 2015एमएससी आइटी चतुर्थ सेमेस्टर10 जून से 15 जून 2015जून प्रथम सप्ताह 2015एमएससी आइटी द्वितीय सेमेस्टर15 मई से 20 मई 2015जून प्रथम सप्ताह 2015

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें