12हैज7 में- मापतौल प्रयोगशाला भवन का उदघाटन करते मंत्री योगेंद्र साव व अन्य.हजारीबाग. माप-तौल विभाग के मानक प्रयोगशाला भवन का उदघाटन कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने किया. दीपूगढ़ा स्थित कृषि भवन परिसर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 20 लाख रुपये की लागत से बना भवन झारखंड का पहला माप-तौल प्रयोगशाला है. कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में कृषि विकास की असीम संभावनाएं है. राज्य में कृषि बैंक खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव दिया है. उन्होंने किसानों से कहा कि वह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें. पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाह्न ईमानदारी से करें. इस विभाग का बजट एक हजार करोड़ रुपये का है. बजट के अनुरूप योजनाएं धरातल पर उतर जाये तो कृषि उत्पाद में झारखंड सरप्लस हो जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान रासायनिक खाद का उपयोग न करें. इसकी जगह जैविक खाद खेतों में डालें. आलू को लेकर बंगाल सरकार को पत्र लिखा गया है. जल्द बंगाल सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो झारखंड कड़ा रूख अपनायेगा. मंत्री का स्वागत उपनियंत्रक माप-तौल बसंती तिर्की, माप-तौल पदाधिकारी संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, निरीक्षक इंद्रदीप, बालकृष्ण झा, सुरेंद्र कुमार, भरत यादव ने किया. सभा को संयुक्त कृषि निदेशक रामनारायण प्रसाद, कृष्णचंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह, अशोक सम्राट, दिलीप कुमार गुप्ता, अनुरंजन, मुकेश कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन तकनीकी प्रबंधक कन्हैया कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
माप-तौल विभाग के मानक प्रयोगशाला का उदघाटन
12हैज7 में- मापतौल प्रयोगशाला भवन का उदघाटन करते मंत्री योगेंद्र साव व अन्य.हजारीबाग. माप-तौल विभाग के मानक प्रयोगशाला भवन का उदघाटन कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने किया. दीपूगढ़ा स्थित कृषि भवन परिसर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 20 लाख रुपये की लागत से बना भवन झारखंड का पहला माप-तौल प्रयोगशाला है. कृषि मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement