12 पेटी में थे एक क्विंटल 25 किलो गांजा
मौके से कार चालक फरार, पुलिस की जांच
बरकट्ठा : गोरहर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बरही डीएसपी मनीष कुमार ने टीम का गठन कर यह कार्रवाई की. अभियान में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर समेत पुलिस अधिकारी शामिल थे. डीएसपी मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बुधवार को तड़के 4:30 बजे के करीब जीटी रोड पर लेंबुआ मोड़ पर कोलकाता की ओर से आ रही लाल रंग की हुंडई कार (डीएल-08सीसीए-8900) को पकड़ा गया.
पुलिस को वाहन जांच करते देख चालक वहां से फरार हो गया. जब कार की तलाशी ली गयी, तो उसमें 12 पेटी में रखे एक क्विंटल 25 किलो 325 ग्राम गांजा बरामद किये गये. गाड़ी से एक मोबाइल और दो नंबर प्लेट (एपी-31बीवी-4559) मिले. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा की बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपया है. इस बाबत गोरहर थाना में कांड संख्या 43/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.