कटकमसांडी : प्रखंड के सालगावां पंचायत भवन में डाक विभाग की ओर से ग्रामीणों में आर्थिक जागरूकता को लेकर वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया. डाक निरीक्षक दिवाकर कुमार ने कहा कि हमें लघु बचत योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिए, ताकि हम अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें.
डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता, आवर्ती खाता, सावधि खाता, बचत खाता जैसी योजनाएं हैं. डाकघर में निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. ब्याज दर भी अधिक है. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नाबार्ड का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक रूप से जागरूक करना है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक रिद्धि कुमार ने भी अपनी बातें रखी. मौके पर जितेंद्र प्रताप सिंह, राजीव कश्यप, नेहा कुमारी, राजीव रंजन मिश्र, शत्रुघ्न सिंह, नीरज कुमार, नवनीत कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अविनाश हेब्रोम, संगीता पन्ना, शिव नारायण कुशवाहा, इंद्रजीत मिश्रा, गंगा साव आदि उपस्थित थे.