बरकट्ठा : प्रखंड में तीन अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से चार जनवरों की मौत होगी. दो व्यक्ति घायल हो गये. पहली घटना ग्राम सलैया में घटी. यहां वज्रपात होने से राम बाबू की दो भैंस, ग्राम केदुआ तुर्कबाद निवासी लोकन यादव की एक बैल की मौत हो गयी.
वहीं ग्राम बरवां में पेड़ पर वज्रपात होने के कारण पेड़ पर बने मचान के गिरने से रमेश्वर प्रसाद के एक गाय की मौत हो गयी. जबकि मचान के नीचे खड़ी एक महिला व बच्च दबकर घायल हो गये. इनका इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.