हजारीबाग : जीटी रोड स्थित बरही-बरकट्ठा बॉर्डर पर टैंकर से दूध अवैध रूप से निकाला जा रहा है. यहां पर प्रतिदिन 90 हजार रुपये से अधिक का दूध टैंकरों से निकाल कर उसका अवैध कारोबार किया जा रहा है. प्रतिदिन देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक यह कारोबार होता है. इस धंधे में कई लोग जुड़े हुए हैं.
कहां होती है दूध की निकासी : जीटी रोड बरही से बरकट्ठा की ओर जानेवाले पथ पर स्थित बरसोत गांव के निकट एक होटल है. उस होटल के पीछे में यह धंधा हो रहा है. प्रतिदिन 20 से 25 दूध के टैंकर उस होटल पर रुकते हैं.
अवैध कारोबार करनेवाले लोग टैंकर से दूध निकाल कर ड्राम में भरते हैं. प्रत्येक टैंकर से 200 से 300 लीटर दूध निकाला जाता है. इस प्रकार प्रत्येक दिन दो हजार से तीन हजार लीटर दूध टैंकरों से निकाल कर उसका अवैध कारोबार चल रहा है. टैंकरों में दूध के एवज में पानी डाल दिया जाता है. सूत्रों के मुताबिक कुछ दूध जीटी रोड पर स्थित होटलों में आपूर्ति की जाती है और कुछ दूध प्लेन पैकेट में भर कर बेची जाती है.
दूध की कीमत : बाजार दर से प्रति लीटर दो रुपये कम पर दूध बेची जाती है. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 17 रुपये प्रति लीटर दूध की खरीदारी की जाती है. यह रुपया टैंकर के चालक को दिया जाता है. बाजार में 30 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध बेची जा रही है. इस प्रकार प्रतिदिन 90 हजार रुपये का दूध कटिंग का अवैध कारोबार चल रहा है. इस क्षेत्र में दो थाने की गश्ती दल पेट्रोलिंग करती है. बावजूद इस तरह का अवैध कारोबार चल रहा है. इस कारोबार में 12 से 15 लोग शामिल है.
दूध के अवैध कारोबार की जानकारी नहीं : बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि दूध के अवैध कारोबार की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा कारोबार हो रहा है तो छापामारी की जायेगी. ऐसे कारोबारियों को पनाह नहीं दिया जायेगा.