चौपारण : प्रखंड में पानी की समस्या गहराती जा रही है. प्रखंड के तालाब एवं कुआं या तो सूख चुके हैं या सूखने के कगार पर है. कुओं व चापानल का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. चौपारण चट्टी में नाममात्र के लिए सप्लाई वाटर आता है. कई स्थानों पर पाइप फटने से भी परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
किसी काम का नहीं जलमीनार : प्रखंड के ग्राम पंचायत सेल्हरा के ग्राम टोइया में ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए लाखों की लागत से जलमीनार बनाया गया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले सात माह से खराब पड़ा हुआ है. गांववालों के अनुसार जलमीनार का पानी चार माह ही नियमित मिल पाता है.