बड़कागांव : बड़कागांव में अष्टमी एवं रामनवमी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया. जुलूस में बच्चे, युवा, बुजुर्ग भी भक्ति भाव के साथ शामिल हुए. जुलूस में 10 वर्षीय बालक से लेकर पचासी वर्ष के बूढ़े तक शामिल हुए. जुलूस में नवयुवक सूर्यवंशम विश्वकर्मा ने कलात्मक तरीके से लाठी खेल दिखाकर लोगों को आकर्षित किया. बड़कागांव के विभिन्न अखाड़ों में हनुमान जी की पूजा की गयी.
वहीं, लगभग 200 से अधिक अखाड़ों में महावीरी झंडे स्थापित कर लोगों ने पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना 1:00 बजे दिन तक होता रहा. उसके बाद बाजे-गाजे के साथ महावीरी झंडे लेकर लोगों ने जुलूस निकाला. बड़कागांव कृषक मोहल्ला से पूर्व मुखिया बालकृष्ण महतो, यमुना महतो, युगेश्वर प्रसाद दांगी, राम लखन महतो, छोटू महतो, शशि कुमार मेहता, लालमणि महतो, द्वारकानाथ महतो, उमेश साव आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.
गुरु चट्टी से बालेश्वर महतो, कीनू महतो, जयशंकर महतो, प्रभु दयाल महतो, डॉक्टर धानेश्वर हुलास महतो, शैलेश कुमार, दर्शन महतो, बैजनाथ महतो, दामोदर मेहता, दयानंद कुमार, सुनील कुमार ने नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जबकि, चंदनटिलहा से धर्मनाथ महतो, कृष्णा महतो, संजय महतो, रंजीत मेहता के नेतृव में जुलूस निकाला गया.
मेले को सफल बनाने में महा समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव रंजीत मेहता, मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, अध्यक्ष बृजेश वर्मा व सचिव गौतम वर्मा, संयोजक रामपति राम, आदित्य सोनी, शिवा राम, उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, डॉ सूरज, उपसचिव मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष अरविंद वर्मा, संगठन मंत्री टिंकू सोनी, रवि सोनी, राजकिशोर सोनी, मनोरंजन मंत्री लखन विश्वकर्मा, सांवर अग्रवाल, शंभू चौरसिया, पूजा प्रभारी उमेश साव,महेश सोनी, डेकोरेशन मंत्री अमित सोनी, भीम सोनी, रिंकू सोनी, पिंकू सोनी, जुलूस प्रभारी कोलेश्वर सोनी, बजन सोनी, मीडिया प्रभारी दीपक सिन्हा, संजय सागर, कृष्ण प्रसाद ने अहम भूमिका निभायी.
मेले में विभिन्न तरह के दुकान व स्टॉल लगाये गये थे. बड़कागांव, कृषक चौक, विधायक मोहला काडतरी, कदमाडीह, महटिकरा, खैरातरी, पंडरिया, पंकरी बरवाडी, अंबेडकर मोहल्ला, आधारों से महावीर झंडा लेकर जुलूस निकाला गया इन सभी जुलूस का मिलान डेली मार्केट में हुआ.